Posts

Showing posts from December, 2024

आदिवासियों ने ग्राम सभा कर जमीन अधिग्रहण कार्य को रोका

 आदिवासी समुदाय ने ग्राम सभा कर बाईपास रोड बनाने के सर्वे ंकार्य को रोका। बता दें कुछ दिनों पहले सिदपहाडीं गांव में ग्राम प्रधान को सूचना दिए बगैर ही सर्वे का कार्य किया गया था। सर्व वालों से पूछने पर बताया कि इधर से बाईपास रोड बनेगा इसलिए हम लोग सर्वे कर रहे हैं और जब ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को सूचना दिया कि इधर से बायपास रोड बनने जा रहा है क्या आपको इसके बारे में पता है। तो ग्राम प्रधान ने बताया कि मुझे कोई नहीं बताया है और कोई इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। तब ग्रामीण ने ग्राम प्रधान के बातों को सुनकर उग्र हो गए और ग्राम सभा बैठक बुलाई गई जिसमें गांव के सभी ग्रामीण ने उपस्थित हुए और राजस्व कर्मचारी भी बैठक में उपस्थित हुए और जिसमें जिस जिस पलट का नाम लिखा हुआ था वह नया से बायपास रोड बनाने के लिए नया प्लॉट नंबर का उल्लेख किया गया था जिसमें सभी गमीणों ने नया बाईपास रोड बनाने के लिए पुरजोर विरोध दर्ज किया और वह बताई कि पत्र निर्माण विभाग द्वारा बायपास रोड का कार्य किया जाना है। तो ग्रामीण नाम बताया कि ग्राम प्रधान को इसके बारे में सूचना क्यों नहीं दिए तो इसका जवाब उसके पास नह...