आदिवासियों ने ग्राम सभा कर जमीन अधिग्रहण कार्य को रोका
आदिवासी समुदाय ने ग्राम सभा कर बाईपास रोड बनाने के सर्वे ंकार्य को रोका। बता दें कुछ दिनों पहले सिदपहाडीं गांव में ग्राम प्रधान को सूचना दिए बगैर ही सर्वे का कार्य किया गया था। सर्व वालों से पूछने पर बताया कि इधर से बाईपास रोड बनेगा इसलिए हम लोग सर्वे कर रहे हैं और जब ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को सूचना दिया कि इधर से बायपास रोड बनने जा रहा है क्या आपको इसके बारे में पता है। तो ग्राम प्रधान ने बताया कि मुझे कोई नहीं बताया है और कोई इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। तब ग्रामीण ने ग्राम प्रधान के बातों को सुनकर उग्र हो गए और ग्राम सभा बैठक बुलाई गई जिसमें गांव के सभी ग्रामीण ने उपस्थित हुए और राजस्व कर्मचारी भी बैठक में उपस्थित हुए और जिसमें जिस जिस पलट का नाम लिखा हुआ था वह नया से बायपास रोड बनाने के लिए नया प्लॉट नंबर का उल्लेख किया गया था जिसमें सभी गमीणों ने नया बाईपास रोड बनाने के लिए पुरजोर विरोध दर्ज किया और वह बताई कि पत्र निर्माण विभाग द्वारा बायपास रोड का कार्य किया जाना है। तो ग्रामीण नाम बताया कि ग्राम प्रधान को इसके बारे में सूचना क्यों नहीं दिए तो इसका जवाब उसके पास नहीं था। और जो की सिदपहाड़ी मोड़ से सिगडी़हड़को पथ का पुराना है उसको ही मजबूतीकरण करने पर ही सहमति बनी नया बाय पासवर्ड बनाने पर विरुद्ध दर्ज किया गया। और सभी ग्रामीणों ने ग्राम सभा बैठक में ग्राम प्रधान मकलू मरांडी जोग मांझी सुरेन्द्र कुमार मुर्मू पाराणिक सुशील हांसदा गुडैत विशेश्वर हेंब्रम वार्ड सदस्य गणेश्वर मुर्मू फिलीप हेंब्रम लखीशवर बासकी सुनील हेंब्रम रमणीक सोरेन बाबूजन हेंब्रम और अन्य सभी ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment